अंतर्मन

शायरी करना तो शायरों का काम है , हम तो बस यूंही अरमां बयां करते हैं !!

लव के लिए साला कुछ भी करता है ...

लड़ता है , मरता है,
सबसे झगड़ता है
लव के लिए साला कुछ भी करता है ...


क्या सही , क्या गलत ,
क्या सच , क्या झूठ ,
उसको पाने के खातिर ,
सब कुछ चलता है ,
लव के लिए साला कुछ भी करता है ..


उसकी ख़ुशी के लिए ,
अपने गम को चुनता है ,
दूर होने पर भी,
पास होने का एहसास करता है
किसी भी सूरत में ,
उसको खोने से डरता है
लव के लिए साला कुछ भी करता है ..


सुना है जोड़ियाँ ,
आसमानों में बनती हैं ,
पर ये फैसला कहाँ
कोई आशिक सुनता है , और
लव के लिए साला कुछ भी करता है ...


लोग पागल कहते हैं ,
दीवाना बुलाते हैं ,
उसकी ये हालत केवल ,
वही समझता है ,
जो किसी से प्यार करता है ,
वो जानता है , क्यूँ ये ,
लव के लिए साला कुछ भी करता है ...


प्यार के बदले प्यार मिले ,
एसा सबका नसीब कहाँ ,
कुछ नहीं तो , दर्द - ए - दिल ,
ज़रूर दे जाता है .
हर कोई , ये सब ,
हमेशा से जानता है ,
फिर भी प्यार करता है , और
लव के लिए साला कुछ भी करता है ...


मिलना , न मिलना ,
लव का अंत नहीं है .
मिल गए तो ,
खुशियाँ ही खुशियाँ हैं .
न भी मिले तो ,
आँखें भले ही नम हों ,
प्यार कम नहीं करता है ,
लव के लिए साला कुछ भी करता है ...

- शैल
१० - मई - २०११