अंतर्मन

शायरी करना तो शायरों का काम है , हम तो बस यूंही अरमां बयां करते हैं !!

ज़िन्दगी तमाशबीन है.

ज़िन्दगी तमाशबीन है.
तेरी चाहत
भावनाओं कि आहत.
सब उसके अधीन है
ज़िन्दगी तमाशबीन है

सपनों का जहां
और धरातल का सच
मामला संगीन है
ज़िन्दगी तमाशबीन है

चेहरों पे नक़ाब
ख़ुशी का ढोंग
आँखों से बेहता
वो दरिया नमकीन है
ज़िन्दगी तमाशबीन है

खोना पाना
मिलके बिछड़ जाना
असंभव कर जाने
का तुझको यक़ीन है
ज़िन्दगी तमाशबीन है

शक़ का मायाजाल
भावुकता की बेड़ियाँ
इन सबकी जीवन मे
अपनी ज़मीन है
ज़िन्दगी तमाशबीन है

अपनी छड़िक ख़ुशी
के ख़ातिर, दूसरों के
दर्द से अंजान
तु संवेदनहीन है
ज़िन्दगी तमाशबीन है

शैल 
अप्रैल ' १४ 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें