अंतर्मन

शायरी करना तो शायरों का काम है , हम तो बस यूंही अरमां बयां करते हैं !!

दिल कहता है...

दिल कहता है
दिल की बात
दिल से कह दूँ।

प्यार का दर्द

प्यार के लिए
प्यार से सह लूँ।

दूर हैं

दूरी में
दूर नहीं हूँ।

साँसों की ख़ातिर

साँस में तेरी , हर
साँस मैं लूँ।

ज़िंदगी भर

ज़िंदगी के नाम
ज़िंदगी कर दूँ। 


~ शैल

अक्टूबर ' २०१४