तेरा होना , प्यार की बहार है
न होना, ग़म - ए - बेशुमार है
तेरा होना, ख़ुशी की वजह है
न होना, दर्द - ए - जिरह है
तेरा होना, मेरा कल, आज और कल है
न होना, दाँव - ए - ज़िन्दगी असफ़ल है
तेरा होना, आगे बढ़ने की चाहत है
न होना, रंज - ओ - ग़म की आहट है
तेरा होना, सूरज के समान है
न होना, बिन रोशनी जहांन है
तेरा होना, दुःख में राहत है
न होना, सुख पाने की चाहत है
तेरा होना, सुकून - ए - दिल है
न होना, हालाते - ए - मुश्किल है
तेरा होना, मेरा घर - संसार है
न होना, मेरी सोच के उस पार है।।
शैल - मार्च '१३