एक अंजाना सा एहसास,
एक अंजानी सी उलझन.
जो करती है परेशान मुझे,
बेचैन रहता है मेरा मन.
क्या वास्तव में,
मेरा एहसास , एक एहसास था.
या एक वहम था,
जिस पर मेरा सोचना कुछ खास था .
हज़ारों बार जब इस दिल को,
टटोला मैंने .
बस हमेशा एक अनंत शून्य को,
वहां पाया मैंने.
आज जब मैं हूँ तनहा
और मेरा मन है दुखी.
तब उसी शून्य में मुझे,
एक हलकी परछाई दिखी.
तभी मेरे दिल से,
ये आवाज़ है आयी.
कौन है ये, जिसकी मुझे
समय पड़ने पर याद है आयी.
दिल ने कहा, यही है वो,
जो है सबकी मंजिल.
क्योंकि आज नहीं तो कल,
उठ जायेगी इस, दुनिया की महफ़िल.
आज मुझे, ये एहसास हुआ,
जैसे मेरी उलझन सुलझ गयी.
मेरे अंजाने से एहसास को,
नयी परिभाषा मिल गयी.
- शैल
नवम्बर - २०००
4 टिप्पणियाँ:
ग़ज़ब की कविता ... कोई बार सोचता हूँ इतना अच्छा कैसे लिखा जाता है
ahasas ki gaharaiyo ko aapne bahut hi sundar dhang se prastut kiya hai.ati sundar rachna.
अन्तरात्मा की आवाज है । बधाई ।
bahut hi khoobsurat rachna haa..........
एक टिप्पणी भेजें