अंतर्मन

शायरी करना तो शायरों का काम है , हम तो बस यूंही अरमां बयां करते हैं !!

ZINDAGI

कभी- कभी लाइफ में कुछ ऐसे भी मोड़ आते हैं,
क्या करें , क्या न करें; कुछ समझ नहीं पाते हैं।

अच्छा करने की कोशिश में, कुछ न कुछ गलत कर जाते हैं;
और उस गलती के होने पर, हर पल ही पछताते हैं।

लोग ही इतने अच्छे हैं की , हम खुद-बी-खुद बुरे बन जाते हैं.
किस्मत ही ख़राब है, बस दिल को यही बात समझाते हैं;
ओंर दूसरों की ख़ुशी में शामिल होकर खुद भी खुश हो जाते हैं।

न जाने हम अपने गम को, बस यूंही क्यूं छुपाते हैं
हाँ शायद, एक उम्मीद पर, अपनी सारी ज़िन्दगी जिए जाते हैं..

- शैल
ओक्टुबर - २००९


2 टिप्पणियाँ:

Meri Jaan ..... Ye to Katil Shari Hai.
Me and Middah Both Agree

 

Nice one, from the heart (I can make that out) :)

 

एक टिप्पणी भेजें